कीचड़ से सराबोर मेडिकल कॉलेज प्रवेश द्वार की सडक, निकलना मुश्किल, गंदगी के बीच निकलने की मजबूरी, गंदे पानी के बीच बने गड्ढों ने बढ़ाई परेशानी

Shahdol News। शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के सामने जर्जर सडक़ और उसमें भरा गंदा पानी प्रशासकीय कुव्यवस्था की पोल खोल रही है। प्रवेश द्वार कुदरी-चांपा रोड से मेडिकल कॉलेज के प्रवेश द्वार की ओर निकलना मुश्किल हो रहा है। परिसर के अंदर से निकला पानी सडक़ पर आ रहा है। पीएमजीएसवाय की डामर रोड व मेडिकल कॉलेज के लिए बनी सीसी रोड के बीच में बड़ा गैप सा बन गया है, जिसमें पानी ठहर जाता है।

जब मरीजों को लेकर एम्बुलेंस वाहन और स्टॉफ या मरीजों परिजन अपने वाहनों से निकलते हैं तो हिचकाले खाना पड़ता है। यह समस्या लंबे अर्से से बनी हुई है, लेकिन संबंधित प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गेट के सामने अतिक्रमण पर भी ध्यान नहीं

मेडिकल कॉलेज के सामने ही उसके आधिपत्य वाली जमीन पर बड़ी संख्या में दुकानें लगाई जा रही हैं। जिनके द्वारा भी गंदगी फैलाई जा रही है। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए पूर्व डीन द्वारा प्रशासन से पत्राचार किया गया था, लेकिन उनके जाने के बाद यह कार्रवाई रुक गई है।