
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में गुरुवार को यूपी लोक सेवा आयोग ने प्रदर्शनकारी छात्रों की एग्जाम के वन डे वन शिफ्ट समेत नॉर्मलाइजेशन की मांग पूरी की थी। लेकिन, बावजूद इसके छात्रों का प्रदर्शन जारी बरकरार है। यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों के आंदोलन का पांचवा दिन है। इस दौरान आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी छात्रों सड़कों पर बैठकर धरना दे रहे हैं। वह थाली बजाकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस की ओर से दफ्तर के चारों ओर बैरिकडिंग की गई है।