
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हिजबु्ल्लाह के बीच युद्ध जारी है। लेबनान में इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है। इस कड़ी में आईडीएफ ने बुधवार को लेबाना की राजधानी बेरूत के पास स्थित एक गांव पर बमबारी की है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 7 बच्चों समेत 23 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोकल मीडिया के मुताबिक, इजराइली सेना ने यह हमला बेरूत के उत्तरी क्षेत्र स्थित अलम गांव पर किया है। इस हमले के बाद से वहां की कई बिल्डिंग नेस्तानाबूत हो गई हैं।