
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके है। पहले मैच में टीम इंडिया ने 61 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें साउथ अफ्रीका के सामने 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। आज यानी बुधवार 13 नवंबर को दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए सुपरस्पोर्ट्स पार्क में सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं।
दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा चार मैचों का यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। आज तीसरे मुकाबले में टी इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने वहीं, दक्षिण अफ्रीका पिछले मैच मिली जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरी है। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।