पुरानी रंजिश पर मारा चाकू और स्कूटर भी लूट ली

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News। घमापुर थानांतर्गत सरकारी कुआँ निवासी एक युवक पर पहले तो 3 बदमाशों ने चाकू से हमला कर चोटें पहँुचा दीं। इसके बाद जेब में रखे रुपए और समीप खड़ी स्कूटर भी लूटकर ले गए।  पुलिस के अनुसार आशीष राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की रात वे अपने घर के पास खड़े हुए थे। तभी वहाँ शुभ केवट, अनिकेत केवट और दीपू यादव आए और पुरानी रंजिश पर झूमाझटकी करने लगे। जब विरोध किया तो तीनों ने मारपीट कर 200 रुपए और स्कूटर क्रमांक एमपी-20 जेडसी-7617 भी लूट ली। क्षेत्रीय जनों ने बीच-बचाव किया तो तीनों आरोपी धमकी देकर भाग खड़े हुए। इसी प्रकार अधारताल थानांतर्गत जयप्रकाश नगर निवासी धर्मेन्द्र कुशवाहा ने मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार वह पुताई का कार्य करता है। साेमवार की दोपहर गायत्री मंदिर रोड निवासी शंकर साहू ने नशा करने के लिए 1500 रुपए माँगे। मना करने पर शंकर ने मारपीट कर चाकू से हाथ-पैरों में चोट पहँुचा दी। वहीं हनुमानताल थाना में सिद्धबाबा रोड लालमाटी निवासी आकाश दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात महाराणा प्रताप चौक के पास खड़े 2 युवकों ने चाकू से हमला कर हाथ-पैरों में चोटें पहँुचा दीं। सभी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। पी-3