फायरिंग करने वाले 5 गिरफ्तार, पिस्टल, चाकू व बका जब्त

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News । तिलवारा थाना क्षेत्र में शाहनाला के पास पान दुकान संचालक संजय उपाध्याय पर फायरिंग करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से देसी पिस्टल, चायना चाकू व बका बरामद किया गया है। वारदात करने वालों में सारंग गैंग का सरगना संजू सारंग व उसके साथी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का जुलूस निकालकर घटनास्थल पर ले जाया गया।

ज्ञात हो कि रमनगरा निवासी संजय उपाध्याय उर्फ संजू की पान की दुकान है। रविवार की दोपहर वह घर के पास बैठा था, उसी दौरान अनुज बाल्मीक अपने साथी अंकुश उर्फ काला के साथ पहुँचा और पुरानी रंजिश के चलते संजय से विवाद कर फायरिंग की थी, लेकिन गोली नहीं चली। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए संजय उपाध्याय थाने गया था। शिकायत दर्ज कराकर लौटते समय थाने से कुछ दूरी पर बदमाशों ने उस पर फिर से फायरिंग की थी। इस घटना मंे संजय के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को अनुज बाल्मीक निवासी पुरवा, डिंडौरी निवासी अंकुश बैरागी, संजू सारंग, ईलू तिवारी व शुभम पंडित काे गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा सारंग के इशारे पर वारदात करना कबूल किया गया है।

सीढ़ियांे से गिरकर पैर टूटा

जानकारी के अनुसार वारदात के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए अनुज के घर पर दबिश दी, तो वह पुलिस को देकर भागा और सीढ़ियों से गिरने से उसका पैर टूट गया था। वहीं उसके दूसरे साथी अंकुश बैरागी को डिंडौरी व तीन अन्य आरोपियों को तिलवारा क्षेत्र से पकड़ा गया है।