दो बेटियों के साथ ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूदी महिला

Chhindwara News: पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद गई। तीनों को हल्की चोटें आई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सावरगांव की रहने वाली दुर्गा दीपक अमझिरे (24) अपनी 13 और 15 साल की दो बेटियों के साथ नागपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची। एक सदस्य टिकट काउंटर पर ले रहा था।

इस दौरान तीनों ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन चलने लगी, लेकिन टिकअ लेने गए परिवार के सदस्य को ट्रेन में नहीं पाकर दुर्गा अपनी दो बेटियों के साथ घबराकर कूद गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना को लेकर पुलिस ने तीनों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने घबराकर ट्रेनसे कूदने की बात बताई।