वर्धा-यवतमाल में कार्रवाई, आटो से ले जायी जा रही 75 लाख की कैश पकड़ी

Wardha Yavatmal News विधानसभा चुनाव चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस व चुनाव आयोग सतर्क है। मतदाताओं को लुभाने के लिए कुछ उम्मीदवार शराब या रुपयों का प्रयोग करते हैं। इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने छापे मारकर यवतमाल जिले से 75 लाख रुपए नकद तथा वर्धा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर लगभग साढ़े छह लाख रुपए जब्त किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यवतमाल के तहसील चौक परिसर में एलसीबी ने की कार्रवाई :  यवतमाल. स्थानीय अपराध शाखा ने गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार शाम एक ऑटो रिक्शा से 75 लाख रुपए की कैश जब्त की गई। यह कार्रवाई शहर के तहसील चौक के पास की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार एलसीबी दल को गुप्त जानकारी मिली कि एक अॉटो रिक्शा से कुछ लोग नकद (कैश) ले जानेवाले हंै। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के उड़न दस्ता क्र. 4 को इसकी जानकारी दी। इस वक्त उड़न दस्ते के प्रमुख प्रकाश वाघमारे तहसील चौक परिसर के जेल रोड़ के पास स्थित एक मंदिर के पास आकर दोनों ने संयुक्त तरीके से संदिग्ध आॅटो को रोककर उसकी तलाशी ली। आटो में एक लोहे के पेटी में 50,100,200,500 रु. की नोट कुल 75 लाख रुपये की कैश थी।

इस वक्त आटो में मौजूद लोगों से कैश को लेकर पूछताछ करने पर उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। इससे चुनाव विभाग के उड़न दस्ते ने उक्त कैश जब्त कर अधिक कार्रवाई के लिए अवधूतवाड़ी थाने ले गए। समाचार लिखे जाने तक इसकी जांच पड़ताल चल रही थी। यह कार्रवाई एसपी कुमार चिंता, एलसीबी पीआई ज्ञानोबा देवकते के मार्गदर्शन मंे एपीआई सुगत पुंडगे, अमोल मुडे, सैयद साजिद, योगेश गटलेवार, बंडू डांगे, अजय डोले, रूपेश पाली, योगेश डगवार, निलेश राठोड,विनोद राठेाड, ऋतुराज मेडवे, देवेंद्र होले, आकाश सूर्यवंशी आदि ने की। 

महादेवरपुरा में 3 लाख 49 हजार की नकद जब्त :  वर्धा. चुनाव की पार्श्वभूमि पर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता में कोई भी व्यक्ति के पास 50 हजार से अधिक की राशि बगैर सबूत अपने पास नहीं रख सकता। वर्धा पुलिस ने 10 नवंबर को महादेवपुरा स्थित दो लोगों से 3 लाख 49 हजार 420 रुपए की राशि जब्त की। वर्धा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस निरीक्षक पराग पोटे से प्राप्त जानकारी के तहत दो व्यक्ति काले बैग लेकर आते दिखाई दिये। संदेह होने से पूछताछ की गई। इसमें त्रिमूर्ति नगर नागपुर निवासी राहुल सुधाकर शेंडे व नागपुर के जरीपटका निवासी पंकज विष्णुकुमार जग्गासी नाम बताए गए।

उनके बैग की जांच करने पर उसमें 3 लाख 49 हजार 420 रुपए की राशि पायी गई। संबंधित व्यक्ति के पास आवश्यक सबूत नहीं होने से उक्त राशि चुनाव कार्य से संबंधित होने का संदेह होने से पुलिस विभाग ने जब्त कर उड़न दस्ता प्रमुख 2 के प्रमुख पंकज परांजपे को कब्जे में दी। जब्त की गई राशि कोषागार अधिकारी की ओर सीलबंद पेटी में जमा की गई। यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी दीपक कारंडे ने दी।

आंजी बड़ी में यात्री के पास मिले 3 लाख 92 हजार रुपए : वर्धा से आर्वी की ओर जानेवाले बस में सफर कर रहे वर्धा के आईटीआई कॉलेज परिसर निवासी प्रफुल भाऊराव ध्रुवकर के पास से 3 लाख 92 हजार रुपए की राशि बरामद की गई। यह कार्रवाई रविवार रात में खरांगणा पुलिस थाना हद के वर्धा-आर्वी रोड पर कासारखेड़ा परिसर में खरांगणा पुलिस व एफएसटी पथक ने की। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवड़े, सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल चव्हाण के आदेश के तहत पुलिस थाना खरांगणा हद में चुनाव की पार्श्वभूमि पर विशेष जांच मुहिम शुरू थी। इस दौरान मिली जानकारी के तहत खरांगणा पुलिस थाना के थानेदार सदाशिव ढाकणे, एएसआई सतीश वैरागड़े, पुलिस सिपाही मनीष वैद्य, पुलिस सिपाही अमर करणे, विट्‌ठल केन्द्रे ने एफएसटी पथक को बुलाकर आर्वी से वर्धा की ओर जानेवाले बस को वर्धा-आर्वी रोड के कासारखेड़ा परिसर में रोका गया।

इस दौरान वर्धा के आईटीआई कॉलेज परिसर निवासी प्रफुल भाऊराव ध्रुवकर के बैग की तलाशी ली गई। इसमें 3 लाख 92 हजार 810 रुपए की राशि पायी गई। उक्त व्यक्ति से राशि के संदर्भ में पूछताछ करने पर वे सही जवाब नहीं दे सके। इससे राशि जब्त की गई। पंचनामा कर उक्त राशि एफएसटी पथक के घुगे, राठोड, प्रकाश सानप को सौंपी गई।