
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया आज यानी 8 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत करने उतर चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बता दें, आईसीसी के टी-20 फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया का यह तीसरा विदेशी दौरा है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज पर जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों के बीच डरबन मेंं खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी।