
Balapur News : अकोला जिले के बालापुर तहसील अंतर्गत आने वाले वाड़ेगांव में महायुति की विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी महाराष्ट्र द्रोही है। लाड़ली बहनों को बिना किसी भेदभाव के लखपति बनाना मेरा सपना है। मैने जो कमिटमेंट कर दी है उससे मैं खुद भी पीछे नहीं हटता। बालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी की प्रचार सभा गुरुवार 7 नवंबर की दोपहर आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमरावती से हेलिकॉप्टर के जरिए दोपहर 3.15 बजे वाड़ेगांव में पहुंचे। सभा में आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। जो काम करेगा वही आगे बढ़ेगा।
सामान्य कार्यकर्ताओं और सामान्य जनता की एक ही मांग है कि गठबंधन सरकार को दोबारा जीत दिलाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने भाषण में सरकार द्वारा चलाई गई विविध योजनाओं का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में महागठबंधन के भाजपा, शिवसेना (शिंदे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। वाड़ेगांव की सभा समाप्त होने के बाद वे भंडारा में आयोजित सभा के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। बालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार महागठबंन, महाविकास आघाड़ी और वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। आगामी दिनों में इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की रंगत और बढ़ने वाली है।