
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा जिले की दूरस्थ शाहनगर थाना की बोरी चौकी का प्रभारी का दायित्व उपनिरीक्षक संतोष मसराम को दिया गया है। श्री मसराम ने ०५ नवम्बर को बोरी चौकी का पदभार सम्भाल लिया है। उल्लेखनीय है कि बोरी में पदस्थ एएसआई श्याम सिंह परिहार की पदोन्नति होने पर भोपाल के लिए स्थानांतरण हो गया था। पदभार सम्भालते ही श्री मसराम ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त हो उनके द्वारा यह पूरा प्रयास किया जायेगा।
यह भी पढ़े –भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, लाठी-डण्डे तथा राड से आपस में हुई मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज