
Shahdol News: बच्चों में सिकलसेल एनीमिया की जांच के लिए जिले के सभी 39 सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया। सभी शिविर मिलाकर 686 बच्चों का स्वास्थ्य जांच व 544 बच्चों का सिकलसेल एनीमिया जांच किया गया।
जांच उपरांत 8 बच्चे सिकल सेल एनिमिक तथा 20 बच्चे सामान्य एनिमिक पाये गये। इनमें से 21 बच्चों को बुधवार को एनआरसी रैफर किया गया। 149 बच्चों को दवाईयां दी गई।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि सिकलसेल एनीमिया की जांच के लिए आगे भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। ऐसे बच्चों को इलाज में रक्त की जरूरत पड़ती है, इसलिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान हो।