कांग्रेस ने मोहन प्रकाश को बनाया विदर्भ क्षेत्र का वरिष्ठ पर्यवेक्षक

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

New Delhi News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को विदर्भ क्षेत्र का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। प्रकाश की नियुक्ति की जानकारी पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यहां दी। वेणुगोपाल के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने मोहन प्रकाश को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने को कहा है। मोहन प्रकाश पूर्व में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं और प्रदेश में संगठन के लोगों से उनका पुराना जुड़ाव रहा है। वे शुक्रवार को नागपुर पहुंचेंगे और विदर्भ के हर जिले में जाकर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। माना जा रहा है कि मोहन प्रकाश संगठन के लोगों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों और किसान संगठनों को भी पार्टी के पक्ष में एकजुट करेंगे।