
Panna News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा हाल ही प्रदेश के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा उन्हें सभी को दायित्व भी सौंपे हैं। जिसमें जिले की पवई विधानसभा से कांग्रेस पार्टी में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वाले वीरेन्द्र द्विवेदी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात कर जिले में व्याप्त ज्वंलत समस्याओं जैसे किसानों को हो रही खाद व बीज की परेशानी सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया।