
Chhindwara News: दमुआ के मेढक़ा रामपुर की एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। संदेह होने पर पुलिस ने मृतका का पीएम कराया था। पीएम में जबड़े और अंधरूनी अंगों में चोट से मौत होना पाया गया है। संदेह के आधार पर पुलिस पति से पूछताछ कर रही है। शनिवार को संदेही ने पेट दर्द की शिकायत बताकर पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े –प्राइवेट टैक्सियों ने नागपुर का किराया 900 रुपए तक बढ़ा दिया, भोपाल, इंदौर के बाद नागपुर के यात्रियों से खुली लूट
पुलिस ने बताया कि २६ वर्षीय आरती पति मदन शीलू को शनिवार को पेट दर्द की शिकायत बताकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति संदिग्ध अवस्था में पत्नी का शव घर लेकर जाने लगा था। संदेह होने पर पुलिस ने मृतका का पीएम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के जबड़े और अंधरूनी अंगों में चोट से मौत की पुष्टि हुई है। संदेह के आधार पर पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े –ग्रेज्युएट डिग्रीधारी युवा किसान ने शुरू किया जगनी और सरसों के खेत में मधुमक्खी पालन
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया था पीएम-
संदेह होने पर पुलिस ने तीन डॉक्टरों की टीम से मृतका का पीएम कराया था। मृतका के शरीर पर मारपीट से चोट के निशान मिले है। प्राथमिक पूछताछ में संदेह पुलिस को गुमराह कर रहा था। संदेह के आधार पर मृतका के पति को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े –स्कॉलरशिप घोटाला… एफडीडीआई केन्द्र अध्यक्ष और प्रशिक्षक को नहीं पकड़ पाई पुलिस