उत्तराखंड के अल्मोडा में खाई में गिरी बस, अब तक 15 लोगों की मौत, कई घायल, 35 यात्री कर रहे थे सफर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के अल्मोडा में सोमवार (4 नवंबर) को सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। नैनी डांडा से रामनगर जा रही यात्रियों से भरी हुई बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और लोगों को खाई से सुरक्षित मिकालने में जुटी हुई है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़े –मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के वक्त बड़ा ब्लास्ट, सैकड़ों से ज्यादा घायल, 8 की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

(खबर अपडेट हो रही है)