
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और कनाडा में जारी तनाव के बीच खालिस्तानी चरमपंथियों की बड़ी करतूत सामने आई है। हाल ही में कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानी चरमपंथियों ने हमला किया है। इस घटना पर कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने रेड लाइ क्रास कर दी है। कनाडा में खालिस्तानियों की यह घटना हिंसक उग्रवाद के उदय को उजागर करता है।