
Seoni News: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार को आग लगने की घटना से पांच दुकानें जल गई। पहली धनौरा में जबकि दूसरी घटना लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के जाम गांव में देर शाम को हुई। आग को दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया, लेकिन आग से दुकान और उसमें रखा सामान जल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुुरु कर दी है।
कचरे से दो दुकानें जली-धनौरा के स्टेट बैंक की शाखा के सामने कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी थी। आग बढ़ते हुए रेडियम आर्ट की दुकान में पहुंच गई जिसके कारण पास ही लगी ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर की दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि दोनों दुकानें जल गई। केवलारी से पहुंची दमकल की मदद से आग को बुझाया गया। दोनों दुकान के संचालक संदेश ठाकुर ने बताया कि इस घटना में उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।
तीन दुकानें जली-लखनवाड़ा थाना अंतर्गत जाम गांव में शनिवार देर शाम को शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से तीन दुकानें जल गई। जानकारी के अनुसार जाम निवासी जयकेश राजपूत की टायर की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि पास ही में देवेद्र कुमार की कपड़ा दुकान और एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर दमकल वाहन पहुंचा तब कहीं आग पर काबू पाया गया। हादसे में तीनों दुकानों का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने से तीनों दुकानों में काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।