Google से टक्कर लेने उतरा Open AI, दुनिया के सामने पेश किया नया ChatGPT सर्च इंजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओपन एआई जनरेटिव एआई चैटबॉट में एक नया सर्च फंक्शन जोड़ा है। कंपनी अपने नए चैट जीपीटी सर्च इंजन के साथ वेब सर्च में गूगल के दशकों पुराने वर्चस्व को चुनौती देने उतरी है। ओपन एआई ने सीधे चैट जीपीटी में सर्च को जोड़ दिया है। बता दें, फिलहाल यह फीचर केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने कहा कि यह फंक्शन बाद में चैटबॉट के फ्री वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

कंपनी के लाए गए इस नए फीचल के जुड़ने से चैटजीपीटी उपयोगकर्ताओं को वेब सर्च पर उनके प्रश्नों का काफी तेजी से जवाब मिलेगा। कंपनी ने कहा कि “अपग्रेड उपयोगकर्ताओं को रेलेवेंट वेब सोर्सेज के लिंक के साथ तेजी से उत्तर प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। इसमें वो जानकारियां होंगी जिसे ढूंढने के लिए पहले सर्च इंजन का उपयोग करने की आवश्यकता होती थी।”

इसके अलावा, कंपनी ने वेदर फोरकास्ट, स्टॉक, खेल और ब्रेकिंग न्यूज सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी करने के लिए फ्रांस के ‘ले मोंडे’, जर्मनी के ‘एक्सल स्प्रिंगर’ और यूके के ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ जैसे बड़े समाचार चैनलों के साथ कंटेंट डील पर हस्ताक्षर किए हैं।

वहीं, कंपनी ने कुछ चैटजीपीटी सर्च रिज्लट के नमूने भी सूचीबद्ध किए हैं, जो गूगल और गूगल मैप पर खोज परिणामों से काफी मिलते-जुलते हैं। लेकिन, इनमें गूगल के दिए गए परिणामों में दिखने वाले सामान्य विज्ञापन नहीं हैं। आपको बता दें, कंपनी का कहना है कि यूजर सर्च सुविधा को डिफॉल्ट रूप से या वेब खोज आइकन के माध्यम से इसे मैन्युअल रूप से भी एक्टीवेट कर सकते हैं।