मेहमानों को मावा की मिठाई खिलाकर हो गए हैं बोर, तो एकदम अलग तरह की इस मिठाई से कराएं उनका मुंह मीठा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिवाली के बाद भी कुछ दिनों तक मेहमान शुभकामनाएं देने घर आ जाते हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें खोवा और मावा की मिठाई के बजाय कुछ डिफ्रेंट खिलाना चाहते हैं तो चॉकलेट लड्डू के बारे में क्या ख्याल है? इसे बनाना बेहद आसान है और बहुत कम सामग्री की जरूरत पड़ती है। ये मिठाई बिलकुल परफेक्ट है क्योंकि इससे मेहमानों का मुंह मीठा भी हो जाएगा और उन्हें कुछ अलग खाने को मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं मात्र 5 चीजों से एकदम मुलायम चॉकलेट लड्डू कैसे बनाते हैं जिसे खाकर लोग तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे।

सामग्री

1 कप दूध पाउडर

1 कप बिना चीनी वाला कोको पाउडर

2-3 बड़े चम्मच घी

1&1/4 कप गुड़

1-2 छोटे चम्मच दूध

क्रेडिट- essential.recipes9