यूपी में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर पॉलिटिक्स तेज, विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य का खंडन, CM योगी के नारे को नकारा

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में इन दिनों ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सियासी नोंकझोक देखने को मिल रही है। मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद से ही विपक्ष के कई दल भाजपा को जमकर घेर रहे हैं। इस पर अब आखिरकार डिप्टी सीएम और विधान परिषद सदस्य केशव प्रसाद मौर्य ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष पर इस मुद्दे को जबरदन हवा देने का आरोप लगाया है। हिंदी न्यूज अखबार दैनिक जागरण के मुताबिक, डिप्टी सीएम मौर्य ने साफ करते हुए कहा कि यह नारा भारतीय जनता पार्टी का नहीं है।

मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है। भाजपा जो भी वादा करती है जनता उसका हिसाब देती है। भाजपा ने कभी भी बटेंगे तो कटेंगे का नारा नहीं दिया है। इस नारा को भाषण के हिस्से से निकाल कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। इस नारा की आड़ में विपक्ष राजनीति कर रहा है।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। इस नारे पर ही भाजपा काम कर रही है। जबकि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटने का काम कर ही है। यह हिंदुओं में जाति देखते हैं और मुस्लिमों को एक नजर से देखते हैं। हालांकि, सच तो यह है कि मुस्लिमों में भी कई वर्ग हैं। मगर, विपक्ष तुष्टिकरण करने के लिए इसे नजरअंदाज करता रहता है।