सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे पीएम मोदी, अर्पित की पुष्पांजलि, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। आज पूरा देश लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधान मंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई और सरदार पटेल के योगदानों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी भी ली। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोज किया गया।