सेंसेक्स में 188 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25000 से नीचे खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (19 मई 2025, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 188.45 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ के साथ 82,142.14 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 31.00 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24988.80 के स्तर पर खुला।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (16 मई 2025, शुक्रवार) में सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 245.06 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ के साथ 82,285.68 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 27.50 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,034.60 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 200.15 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ के साथ 82,330.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 42.30 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,019.80 के स्तर पर बंद हुआ था।