
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना वेस्टर्न कमांड ने सोमवार (19 मई) को ऑपरेशन सिंदूर का एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सैनिकों ने दुश्मन देश के भेजे हुए ड्रोन्स को आसमान में ही तबाह कर दिया। वीडियो शेयर कर सेना ने लिखा, हमले जमीन से आसमान की रक्षा की।