
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश ATS ने मुरादाबाद से पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के जासूस शहजाद को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और दूसरे सामानों की भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी करता था। इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था। शहजाद के आईएसआई के एजेंटों से अच्छे संबंध हैं, जिनसे वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पड़ोसी मुल्क की खुफिया एजेंसी के एजेंटों से साझा की हैं। इस जानकारी की पुष्टि होने पर एटीएस लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
इससे पहले शनिवार को फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। पुलिस ने बीते एक हफ्ते में ज्योति समेत 3 लोगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया था। हिसार पुलिस ने बताया कि 15 मई को DSP जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ज्योति को उसके घर से हिरासत में लिया। उसके खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस ने आगे बताया, ‘ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी।’
तीन बार जा चुकी थी पाकिस्तान
यूट्यूबर ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। वह दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी। इसके अलावा वह साल 2022 में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से वहां गई थी। इससे जुड़ा वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर 2022 को अपलोड किया था।