
Nagpur News पान ठेला व वाहन चोरी के चार प्रकरणों का पर्दाफाश हो गया है। घटित प्रकरण से आरोपी नाबालिगों की मदद से चोर गिरोह चलाए जाने का खुलासा हुआ है। अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,जबकि चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया । जहां से आरोपी को जेल तथा उसके साथियों को सुधारगृह में भेज दिया गया है।
अमरावती रोड वाड़ी रघुपति नगर निवासी इंद्रपाल रामसिया विश्वकर्मा (50) का फुटाला चौपाटी पर विजय पान पैलेस नाम से पान ठेला है। 19 सितंबर 2024 की रात वह ठेला बंद कर घर गया था। उस दौरान 19 व 20 तारीख की दरमियानी रात में आरोपी अर्नव दिनेश अवनकर( 20) अमरावती बाय पास पांढ़राबोढी निवासी ने अपने चार नाबालिग साथियों की मदद से ताला तोड़कर पान ठेले से सिगरेट पैकेट और नकद 20 हजार रुपए ऐसे कुल 40 हजार रुपए का माल चोरी किया था। इस बीच अर्नव और उसके साथियों को संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए अंबाझरी थाने की टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर टालमटोल जवाब देने लगे थे।
सख्ती बरतने पर उन्होंने इंद्रपाल के पान ठेले में चोरी करने की बात बताई। उसके अलावा और तीन स्थानों पर चोरी करने की बात कबूल की है। उनके कब्जे से चोरी के छह मोबाइल फोन,छह दोपहिया वाहन और सिगरेट के पैकैट ऐसे कुल सवा दो लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि चोरी के माल से वह मौज मस्ती करते है और उसके लिए ही चोरी करते है। नाबालिगों में से कुछ अध्ययनरत है। घटित वाकये से उनके माता-पिताओं को भी थाने बुलाया गया था। घटित प्रकरण को लेकर उन्हें भी सख्त चेतावनी दी गई है। इस बीच बुधवार की दोपहर उन्हें अदलत में पेश किया गया है। जहां से अर्नव को स्थानीय कारागार और उसके नाबालिग साथियों को सुधारगृह में अदालत के आदेश पर भेज दिया गया है। पुलिस आयुक्त डॉ.रविंद्र सिंगल,सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली,उत्तर विभाग के अपर आयुक्त प्रमोद शेवाले,उपायुक्त राहुल मदने,सहायक उपायुक्त सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गोल्हे सहायक निरीक्षक मंगेश डांगे,राजेश सोनवने, घनश्याम कालबांडे, प्रशांत गायधने,रोहित राऊत,मुनींद्र इवनाते सैय्यद अली आदि ने कार्रवाई की है।