भुज में राजनाथ सिंह ने बताया IMF से मिले अरबों रुपये से क्या करने वाला है पाकिस्तान, आतंकवाद पर भी साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह शुक्रवार (16 मई) को गुजरात पहुंच गए हैं। उन्होंने भुज एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, आतंकवाद और IMF द्वारा पाक को दिए फंड को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि भारतीय एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं, मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं भगवान से कामना करता हूं।

‘पाक के हर कोने तक हमारी पहुंच’

राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए। आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है।”

‘इंडियन आर्मी के लिए 23 मिनट काफी थे’

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है। पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे। आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी। वह गूंज आपके शौर्य और पराक्रम की थी।

‘IMF फंड आतंकवादी ढांचों पर होगा खर्च’

बीजेपी नेता ने भुज एयरबेस पर कहा, आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है लेकिन पाकिस्तान इस कोशिश मे लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए। मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा। भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे।

‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है’

राजनाथ सिंह ने भुज एयर बेस पर कहा KF ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे।