अवैध शराब का परिवहन करते शराब दुकान के कर्मचारियों को युवकों ने पकड़ा

Panna News: मोहन्द्रा की शराब दुकान से गांव-गांव बेंचने ले जाई जा रही शराब का परिवहन करते कुछ युवकों ने शराब दुकान के कर्मचारियों को कुंवरपुर गांव के बस स्टैंड में पकड़ लिया। पकडऩे वाले युवकों में से एक रामसेवक पिता प्रेम शंकर सेन ने बताया कि अवैध शराब का परिवहन करते युवकों को पकड़े जाने की सूचना जब पुलिस चौकी मोहन्द्रा को दी गई तो वह मौके पर नहीं पहुंची बल्कि थोड़ी देर में एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी में देशी शराब दुकान के करीब आधा दर्जन कर्मचारी बल पूर्वक अपने साथी और उनके पास मौजूद शराब को बुलेरो वाहन में रखकर चले गए। कुछ दिनों पूर्व भी ऐसे ही कुछ युवकों ने देशी शराब दुकान से परिवहन करते शराब को पकड़ा था जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध भी किया था। सूचना देने और वहां करीब आधा घंटा तक हंगामा होने के बाद पुलिस के बजाय शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा पहुंचकर अपने साथी के साथ शराब को छुड़ा ले जाने के तरीके व पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जब इस संबंध में चौकी प्रभारी मोहन्द्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर उनसे इस पूरी घटना के संबंध में जानकारी चाही गई तो समाचार लिखे जाने तक उनके द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया।