‘ऐसे मंत्री को कैबिनेट से बेदखल कर जेल भेजा जाए…’, विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए बयान पर बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम योगदान देने वाली कर्नल सोफिया चौधरी पर विवादित टिप्पणी करने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह पर सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दल उनके इस बयान को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। सपा सांसद अवेधश प्रसाद ने विजय शाह के बयान को सेना का अपमान बताया और उन्हें मोहन यादव कैबिनेट से बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की।

अवधेश प्रसाद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “उन्होंने ऐसा बयान देकर सिर्फ कर्नल का ही नहीं बल्कि हमारी देश की सेना का भी अपमान किया है। मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय ने इस पर अपना निर्णय दिया है और फिर इन पर FIR दर्ज हुआ है। ऐसे समय में इस मंत्री को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर जेल में भेजना चाहिए क्योंकि ये गंभीर अपराध है।”

कोर्ट जैसा करेगा, हम वैसा करेंगे – सीएम मोहन यादव

वहीं कुंवर विजय शाह के बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन हमारी सरकार ने किया है। कोर्ट जैसा कहेगा, हम वैसा ही करेंगे।” वहीं कांग्रेस की ओर से विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर सीएम ने कहा, “कांग्रेस लगातार इस्तीफा मांगती रहती है, वे सिद्धारमैया का इस्तीफा क्यों नहीं मांगती? कांग्रेस के सभी नेताओं पर केस हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव लड़ा, जो सीएम रहते हुए जेल गए थे…कांग्रेस को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है।”

क्या था मंत्री का बयान?

मध्यप्रदेश के महू जिले के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर कर दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।’

वीडियो जारी कर मांगी माफी

मंगलवार उनके बयान का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर जमकर विवाद हुआ। इसके बाद बुधवार की शाम विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उसके लिए मैं न केवल दिल से शर्मिंदा हूं, दुखी हूं बल्कि माफी चाहता हूं। हमारे देश की वो बहन सोफिया कुरैशी राष्ट्रधर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर उन्होंने जो काम किया है, वो हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित हैं।”