
Panna News: उत्तर वनमण्डल अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन व उप वनमण्डलाधिकारी उप वनमण्डल विश्रामगंज के मार्गदर्शन में २८ अक्टूबर को सुबह ०७ बजे शहर के आगरा मोहल्ला में पुरूषोत्तम खरे के मकान परिसर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अवैध रूप से संग्रहित सागौन चिरान और मोटर को जप्त किया। जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा वन अपराध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज, परिक्षेत्र सहायक कौआसेहा, रानीपुर, मांझा, इटवा, वनरक्षक अमान सिंह, संदीप चौहान, अखिलेश मिश्रा, अनिल रैकवार, भागीलाल पटेल, अरूण ज्योति भौमिक, शुभी दुबे, सतरूपा रावत एवं वन परिक्षेत्र पन्ना और विश्रामगंज के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े –रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंची एसडीएम तो भगवान भरोसे चल रहा था अस्पताल, एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला मौजूद