प्रधानमंत्री आवास पर जारी हाई लेवल मीटिंग खत्म, पीएम मोदी ने जयशंकर, अजीत डोभाल और आर्मी चीफ की मुलाकात, क्या होगा कुछ बड़ा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक और हाई लेवल मीटिंग हुई है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे। इसक अलावा भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे।

पीएम के साथ बैठक करने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए डोभाल भी 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग की थी।

मंगलवार को भी हुई थी मीटिंग 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सेनाओं को “फुल ऑपरेशनल” छूट दी थी। सूत्रों ने बीते दिन की मीटिंग पर कहा था कि प्रधानमंत्री ने दोहराया कि आतंकवाद को “करारी चोट” पहुंचाना राष्ट्रीय संकल्प का विषय है।

बता दें कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में आतंकवादियों ने भारतीय प्रर्यटकों पर अंधाधुन फायरिंग की। जिसके चलते 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रही है।

भारत ने पाकिस्तान पर कई सारे प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके चलते पाकिस्तान के नेताओं में बौखलाहट देखने को मिल रही है। वहीं, भारत भी आतंकवादी हमले का बदला लेना चाह रहा है।