बेकार गई स्टार्क की हैट्रिक और डु प्लेसिस की फिफ्टी, अपने घर में DC को 14 रनों से झेलनी पड़ी करारी हार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 रनों से जीत हासिल कर ली है। अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में घरेलू टीमयानी दिल्ली कैपिटल्स रन चेज में असफल रही। मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 205 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में केवल 190 रन ही जोड़ सकी। टीम की इस शानदार जीत में ऑलराउडंर सुनील नारायण की अहम भूमिका रही।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, इस दौरान उन्हें काफी झटकों का सामना करना पड़ रहा था। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद केकेआर ने 204 रनों का बड़ा सकोर खड़ा किया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अंग्कृष रघुवंशी और रिंकु सिंह ने काफी बड़ी भूमिका निभाई।

जब दिल्ली की टीम 205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तब दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 62 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान अक्षर पटेल ने भी 43 रनों की दमदार पारी खेली थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की जीत तय है लेकिन ऑलराउंडर सुनील नारायण ने अपनी शानदार गेंदबाजी से दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा टीम को बैकफुट पर खड़ा कर दिया। अंततः टीम केवल 190 रन ही जोड़ सकी और 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।