पहलगाम आतंकी हमले पर बोले CPI-ML के राष्ट्रीय महासचिव, कहा – भारत सरकार को आतंकवाद केंद्रित कार्रवाई करनी चाहिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें उनका सबसे बड़ा फैसला साल 1960 सिंधु जल समझौते को रद्द करना है। इस बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता दीपांकर भट्टाचार्य ने भारत सरकार के इन फैसलों पर अपनी प्रतीक्रिया दी है।

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता दीपांकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए सिंधु जल समझौते पर कहा, “हमारी पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। पानी को लेकर बहुत सारे एक्सपर्ट बात कर रहे हैं। वे इस पर बोल रहे हैं कि पानी को रोकना संभव है। उससे क्या फर्क पड़ने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा,”अगर पाकिस्तान पर इसका कोई असर पड़ रहा है, तो निश्चित तौर पर वहां पर लोग इस पर बात करेंगे। मुझे लगता है कि सरकार को आतंकवाद के ऊपर केंद्रित कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, जो दोनों देशों के बीच तनाव और असुरक्षा बढ़ाए, लोगों को बेवजह मुसीबत में डाले।”

इस दौरान उन्होंने आतंवाद पर भी अपनी प्रतीक्रिया दी। उन्होंने कहा, “दोनों देशों में असंतोष का माहौल है, नफरत और विभाजन का माहौल हो, ऐसे ही माहौल में आतंकवाद पनपता है। हम चाहते हैं कि आतंकवाद को ऐसा कोई माहौल नहीं मिले। आतंकवाद को कहीं कोई छूट नहीं मिले। दोनों देशों के बीच में आतंकवाद के खिलाफ एक राजनीतिक संकल्प हो।आतंकवाद से पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों परेशान है। कोई देश ऐसा नहीं हो सकता है कि आतंकवाद से उसे कोई परेशानी नहीं हो। आतंकवाद एक ग्लोबल सवाल है, जिसे लेकर दुनिया के हर हिस्से में लोग सजग हैं। इस पर कार्रवाई हो रही है और दक्षिण एशिया में भी आतंकवाद नहीं पनपना चाहिए।”