
jabalpur News। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खैरी में रिंग रोड के पास सोमवार की रात 3 बजे के करीब एक वृद्ध की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले के पास एक युवक को पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर उसने हत्या की वारदात करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों से लाश बरामद की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 3 बजे के करीब मारपीट और शाेर-शराबा होने की सूचना पर पहुंची एफआरवी ने ग्राम खैरी में रिंग रोड के पास रितिक शर्मा को झाड़ियों के पास से बाहर निकलते हुए देखा। पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हीरापुर बंधा निवासी श्याम सुंदर सोनी उम्र 75 वर्ष के साथ यहां पहुंचा था। यहां पर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने पर उसके द्वारा विराेध किया गया जिसके चलते उसने पत्थर से हमलाकर श्याम सुंदर की हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया, वहीं मंंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनांे को सौंपा गया।