युवक पर धारदार हथियारों से हमला, जिला अस्पताल में जारी है इलाज

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Beed News. जिले के गेवराई में घातक हमले के दौरान एक युवक घायल हो गया। संजय नगर परिसर में 28 अप्रैल की रात 9 बजे के करीब 25 वर्षीय युवक पर चार युवकों ने तलवारों से जानलेवा हमला कर किया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का जिला सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार शेख नईम जो संजयनगर गेवराई का रहने वाला है। उसे चार युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर घायल नईम को उपजिला अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला सरकारी अस्पताल रैफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। नईम के परिजन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।