
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि (डीपीआर) योजना पटेल ने पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लिया है। उन्हो्ंने कहा कि पाकिस्तान एक ‘दुष्ट देश’ है जो आतंकवाद को पनाह देता है और पूरे इलाके में अशांति फैलाता है।
इस दौरान योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल में इंटरव्यू का जिक्र किया। उन्होंने माना कि पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया है। पटेल ने कहा कि जब खुद मंत्री ये बात मान रहे हैं तो फिर कुछ और कहने की जरूरत नहीं है. ये तो पाकिस्तान का खुद को बेनकाब करना है।