जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से प्रोटियाज के खिलाफ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। वहां, टीम इंडिया श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ट्राई सीरीज खेल रही है। बता दें, इस साल के अंत में होने वाले विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम पर 9 विकेटों से शानदार जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां सीरीज का पहला मैच खेला गया था। वहीं, इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगी। 

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने बारिश से बाधित पहले मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर सीरीज में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी जीत के साथ अपनी बढ़त बढ़ाना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में इंग्लैंड के हाथों अपने ही घर में निराशाजनक हार के बाद उतर रही है। ऐसे में ये टीम जीत की पूरी कोशिश करेगी। बता दें, इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर मारिजान कैप और बल्लेबाज एनेके बॉश के बिना खेलने वाली है।

पिच रिपोर्ट

कोलंबो में आर. प्रेमदासा स्टेडियम ने हमेशा बल्ले और गेंद के बीच संतुलन प्रदान किया है। यहां खेले गए 15 वनडे मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ बार जीत हासिल की है। इस पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा और पिच नरम होगी वैसे वैसे स्पिनरों को फायदा मिलना शुरु हो जाएग। इस मैच में टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत 

स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी।

दक्षिण अफ्रीका

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, मसाबाता क्लास, सुने लुस, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका नोंदुमिसो शांगासे, क्लो ट्रायॉन।