
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव के शतकीय पारी के बदौलत 8 विकेटों से जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मैच में वैभव ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था। इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था। इसी के साथ वह राजस्थान रॉयल्स के इस शानदार जीत के हीरो भी बन गए।
राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए इस मैच के बीच एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला, जब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़, जो पैर की चोट के कारण व्हीलचेयर पर बैठकर मैच देख रहे थे, बिना अपनी चोट की परवाह किए अपनी जगह से खड़े होकर जश्न मनाने लग गए। आमतौर पर संयमित रहने वाले द्रविड़ इस दौरान काफी उत्साहित दिखाई दिए। उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना तब की है जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपना शतक पूरा किया था। बता दें, वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इसी के साथ वह सबसे कम उम्र और सबसे तेज आईपीएल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनका शतक पूरा होते ही टीम के सभी लोग अपनी जगह से खड़े हुए और ताली बजाते हुए वैभव को बधाई दी। इस दौरान पैर की चोट से परेशान टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी जगह से खड़े हो गए और जोरदार अंदाज में जश्न मनाते हुए तालियों से वैभव का अभिनंदन किया।
मैच की बात करें तो, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। टीम की इस दमदार जीत में 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 7 चौके निकले थे। बल्लेबाजी के दौरान वैभव ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक और 35 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रच दिया। साथ ही उन्होंने और भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।