नितेश राणे ने कहा – गृह विभाग फडणवीस के पास दूसरे लोग दखल न दें

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Mumbai News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दो मंत्री एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल मत्स्य एवं बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने दापोली में हुई पत्थरबाजी के मामले में कार्रवाई को लेकर गृह राज्य मंत्री (शहर) योगेश कदम पर निशाना साधा। राणे ने योगेश का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग कानून व्यवस्था में अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। राणे के बयान पर पलटवार करते हुए योगेश कदम ने कहा कि मुझे कैसे काम करना है, कोई सिखाने की कोशिश न करे। दरअसल नितेश राणे ने कहा था कि राज्य में हिंदुत्ववादी सरकार है और गृह विभाग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है। लेकिन किसी मामले में एफआईआर में नाम न आए इसको लेकर कोई (योगेश कदम) काम कर रहा है। लेकिन संबंधित विभाग के लोगों को यह याद रखना चाहिए कि गृह विभाग देवेंद्र फडणवीस के पास है। राणे के बयान पर पलटवार करते हुए योगेश कदम ने कहा कि राणे मुझे सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं जन्म से शिवसैनिक हूं। बचपन से ही मैंने बालासाहेब ठाकरे और अपने पिता रामदास कदम से काफी कुछ सीखा है। कदम ने कहा कि नितेश मेरे अच्छे मित्र हैं, मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो मेरे काम में दखलंदाजी न करें।