फाेरेक्स ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर डाॅक्टर से ठग लिए 24 लाख

Jabalpur News: तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित बाजनामठ जेडीए काॅलोनी निवासी एक डाॅक्टर से एक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती की। उसके बाद डाॅक्टर को फाेरेक्स ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर धीरे-धीरे करके 24 लाख की चपत लगा दी। मुनाफा और रकम वापस नहीं मिलने पर डाॅक्टर द्वारा थाने में शिकायत की गई। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाजनामठ जेडीए काॅलोनी निवासी डाॅ. अनुज प्रताप सिंह उम्र 50 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि दिसम्बर 2024 में उनकी फेसबुक पर श्वेता जायसवाल नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने उसे एक्सेप्ट कर लिया, उसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। महिला ने अपना मोबाइल नंबर डाॅ. को दिया, उसके बाद टेलीग्राम एप पर दोनों की बातचीत होने लगी।

तब महिला ने बताया कि वह फोरेक्स ट्रेडिंग करती है जिसमें उसे अच्छा मुनाफा होता है। महिला ने उन्हें भी ज्वाॅइन करने के लिए कहा, महिला की बातों में आकर डाॅक्टर ने महिला द्वारा भेजी गई लिंक पर इनरोल किया और फिर 4 जनवरी 2025 को 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। उसके बाद अलग-अलग खाते में रकम ट्रांसफर की। कुछ समय बीतने के बाद डाॅक्टर ने रकम विड्रॉल करने की बात की तो महिला ने टैक्स जमा करने के लिए कहा।

इस तरह डाॅक्टर ने कुल 24 लाख 28 हजार 651 रुपये महिला को ट्रांसफर किए। उन्हें न तो रकम वापस मिली न ही मुनाफा मिला जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चलने पर थाने में शिकायत की थी।