एसबीआई जनरल से इलाज के दौरान नहीं मिली मदद

Jabalpur News: प्रीमियम देने के बाद भी बीमित भटकने के लिए मजबूर हैं। यहां तक कि इलाज भी उन्हें अपने खर्च पर कराना पड़ रहा है। बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकालकर नो क्लेम किया जा रहा है। पीड़ित बीमा ऑफिस जाते हैं तो वहां पर उनकी सुनवाई नहीं की जाती है। ऐसी ही शिकायत महाराष्ट्र जालना निवासी हरिहर प्रसाद ने बीमा लोकपाल में की है।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में पॉलिसी क्रमांक 0000000106929626 का प्रीमियम वे देते आ रहे हैं और जब वे बीमार हुए तो उन्हें अस्पताल में कैशलेस नहीं किया गया। उन्होंने किसी तरह परिजनों की मदद से इलाज का पूरा भुगतान अस्पताल में जमा किया तब जाकर उनका उपचार हुआ। इलाज के बाद जब उन्होंने बीमा कंपनी में बिल सबमिट किया तो बीमा अधिकारियों के द्वारा जल्द भुगतान का वादा तो किया गया पर महीनों बाद भी उन्हें बीमा कंपनी से किसी भी तरह की मदद प्राप्त नहीं हो सकी।

पीड़ित का आरोप है, कि उसकी व्यथा बीमा अधिकारी भी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। वे अपना क्लेम पाने के लिए लगातार भटक रहे हैं पर उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं कंपनी प्रवक्ता से संपर्क किया गया पर उक्त प्रकरण में किसी भी तरह का अधिकृत पक्ष नहीं मिल सका।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर – 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।