
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस की सहयोगी पार्टियां ही उनपर तंज कस रही हैं। आम आतमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि इलेक्शन में कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए।