भारतीय महिला टीम ने पहलगाम हमले के पीड़ीतों को दी श्रद्धांजली, श्रीलंका के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी विमेंस वनडे विश्व कप 2025 के पहले भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका विमेंस टीम के बीच एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 27 अप्रैल को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। राजधानी कोलंबो के आर प्रेमादास क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बीते दिनों जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया।

दरअसल, इस मैच में भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी थी। प्लेयर्स के अलावा अंपायरों ने भी अपने बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। वहीं, खेल के दौरान कोई आतिशबाजी भी नहीं की गई और ना ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाले चीयरलीडर्स इस मैच में मौजूद नहीं थे। 

बता दें, दोनों टीमों के बीच खेले गए इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 9 विकेटों से जीत हासिल की। मुकाबले में श्रीलंका के दिए 148 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर महज 29.4 ओवरों में जीत अपने नाम कर ली।

बताते चलें, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटक स्थल पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंवादियों ने अचानक घूम रहे लोगों पर गोलियों की बौछार शुरु कर दी थी। इस आतंकी हमले में तकरीबन 26 लोगों की जान चली गई। हमले के बाद पूरे देशभर में आक्रोश का माहौल है। बता दें, बीते दिनों सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के पहले 1 मिनट का मौन रखा गया था। वहीं, उस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी।