
Chhindwara News: खेत में काम कर रही दो महिला सहित एक पुरुष पर शनिवार सुबह जंगली सुअर ने हमला कर दिया। सौंसर सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नागपुर रेफर किया गया है। ये घटना सौंसर के घोंटी गांव में घटित हुई। सौंसर में दो दिन में ये दूसरी वारदात है। जब खेत में काम कर रहे किसानों पर जंगली सुअर ने हमला किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घोंटी में शनिवार सुबह पुष्पा पति छगन बोबडे, भारती पति चित्रदान इंदौरकर खेत में कपास की चुनाई कर रही थी। इस दौरान अचानक ही महिलाओं पर जंगली सुअर ने हमला बोल दिया। समीप के खेत में मौजूद किसान मनोज पिता शिवकरण नायक इन्हें बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन सुअर ने किसान पर भी हमला बोल दिया। जैसे-तैसे तीनों ने जंगली सुअर को भगाया। इसके बाद आसपास के लोगों ने इन्हें सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद तीनों घायलों को नागपुर रेफर कर दिया है।
इसके पहले निमनी में हुई थी घटना
सौंसर में सुअरों के हमले की दो दिन में ये दूसरी वारदात है। एक दिन पहले ही ग्राम निमनी में जंगली सुअर ने दो लोगों पर हमला करते हुए घायल कर दिया था। किसान अब रात में खेतों में काम करने से कतरा रहे हैं। जंगली सुअरों के हमले की वारदातें लगातार बढ़ रही है। ग्रामीण जंगली सुअरों को पकडक़र जंगल में छोडऩे की बात कह रहे हैं।
इनका कहना है…
– घायलों का उपचार किया जा चुका है साथ ही उपचार के लिए आर्थिक सहयोग हेतु प्रकरण बनाए जा रहे हंै। किसानों को सलाह दी जाती है कि खेतों में वन्य प्राणियों से स्वयं की सुरक्षा करें और इसकी जानकारी विभाग को दें।
-दीपक तिरपुड़े
वन परिक्षेत्र अधिकारी, सौंसर