‘कुछ सवाल करेंगे, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ रहेंगे…’, कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है। सर्वदलीय बैठक में हमने इस मुद्दे पर सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया।

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “हम कांग्रेस पार्टी के रूप में इस आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। सर्वदलीय बैठक में हमने इस मुद्दे पर सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया। बेशक हम कुछ सवाल उठाएंगे, जिनका जवाब सरकार को देना होगा लेकिन फिर भी हम कह रहे हैं कि इस सीमा पार आतंकवाद का सामना करने में हम सरकार के साथ हैं। यह पूरी तरह से तय है कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। सरकार को कदम उठाने चाहिए, पूरा विपक्ष उनका समर्थन करने के लिए तैयार है।”

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने जमकर फायरिंग की। जिसके चलते 28 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अब पूरे मामले को लेकर घाटी में जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई है। खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है। ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं। वे उसे पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं।

पहलगाम हमले को लेकर तनाव

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। सेना एक एक कर उसके घरों को जमींदोज कर रही है। शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं।

इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है। शनिवार को शहबाज शरीफ ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले जांच में साथ देने के लिए तैयार है। पीएम शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान हर के आतंकवाद की निंदा करता है और खुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है। ताजा हालात की बात करें तो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाक भारत के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। भारत की ओर से लिए गए एक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ तौर पर देखा जा रहा है।