पाकिस्तान के एयर स्पेस बंद करने से भारत पर क्या पड़ेगा असर? शरद पवार ने केंद्र सरकार को याद दिलाया 2019 का पुलवामा अटैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कदम उठाए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने भी कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि पड़ोसी मुल्क भी इससे चुप नहीं बैठेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि इन फैसलों से भारत पर क्या असर पड़ेगा? 

‘पाकिस्तान नहीं रहेगा चुप’

एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा कि आज हम कुछ फैसले लेते हैं, लेकिन कल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान चुप बैठेगा। 

फैसलों का भारत पर क्या असर?

आपको बता दें कि, भारत के 5 बड़े एलान करने के बाद पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है। साथ ही, इंडियन फ्लाइट्स के लिए अपना हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया। पाकिस्तान की इन्हीं घोषणा का भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा, पवार ने यह भी बताया। उन्होंने कहा कि यूरोप जाने वाली करीब सब फ्लाइट्स पाकिस्तान के ऊपर से होकर जाती हैं। अगर यह रास्ते को बंद कर दिया गया तो विमान से सफर करना महंगा हो जाएगा। पवार ने साल 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत को हुए नुकसान के बारे में भी याद दिलाया। उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के बाद जब पाकिस्तान ने एयर स्पेस को 4 महीने बंद रखा था तब भारत को करीब 700 करोड़ का लॉस का सामना करना पड़ा था। 

टिकट की कीमत बढ़ सकती है 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर पाकिस्तान एयर स्पेस को बंद करता है तो इसका असर पश्चिम एशिया, यूरोप, ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ेगा। यात्रियों को दूसरे रूट से सफर करना पड़ेगा जिससे ज्यादा ईंधन की जरूरत पड़ेगी। अगर अधिक ईंधन लगता है तो इससे टिकट की भी कीमत में उछाल आने की संभावना बढ़ जाती है।