फिर हुई बल्ले की चेकिंग, फंस गए दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अंपायर ने रिजेक्ट किया बैट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में कई दफा बैट को लेकर विवाद देखने को मिल चुका है। ऐसा ही एक नजारा चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला। मैच की शुरुआत के पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के बल्ले की चेकिंग हुई थी। बता दें, मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अपने होमग्राउंड पर टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी थी। 

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैदान में उतरने से पहले मुश्किलों में फंस गए थे। दरअसल, सैम करन के आउट होने के बाद मैदान में सीएसके की पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरे रवींद्र जडेजा के बल्ले की चेकिंग की गई। टेस्ट के दौरान जडेजा का बल्ला फेल हो गया जिसके बाद अंपायर ने उसे रिजेक्ट कर दिया। 

बता दें, नियमों के मुताबिक किसी भी बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेमी, मोटाई 6.7 सेमी, किनारे की चौड़ाई चार सेमी तथा लंबाई 96.4 सेमी होनी चाहिए। इससे ज्यादा माप के बल्ले का इस्तेमाल मैच में नहीं किया जाता है। लेकिन जडेजा का बल्ला इन नियमों के मापदंडों पर खरा नहीं उतरा जिसकी वजह से बल्ले को मंजूरी नहीं दी गई और उन्हें नया बल्ला मंगवाना पड़ा।

मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग अटैक के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। इस दौरान सीएसके की पूरी टीम महज 154 रनों के स्कोर पर सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हर्षल पटेल ने झटके थे। वहीं, कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 शिकार किए थे। जबकि, मोहम्मद शमी और कामिंदु मेंडिस ने टीम के लिए 1-1 विकेट चटकाए।