गर्मी को करें बाय, चॉकलेट शेक को कहें हाय, यहां देखें रेसिपी, मार्केट जैसा शेक घर पर हो जाएगा तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। लगातार पारा बढ़ रहा है। तीखी धूप से लोग भी काफी ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में घर पर कुछ रिफ्रेशिंग पीने का मन करता है। लेकिन बनाना नहीं आता है तो लोगों को बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप घर पर कुछ बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए मार्केट जैसा चॉकलेट शेक बनाने के लिए रेसिपी लाए हैं। जिसकी मदद से आप घर पर आराम से शेक बना पाएंगे। तो चलिए रिफ्रेशिंग और टेस्टी चॉकलेट शेक बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं। 

चॉकलेट शेक  बनाने के लिए सामग्री

दूध (ठंडा)- 1 कप (250 मिली)

कोको पाउडर- 2 चम्मच

चीनी- 2 से 3 चम्मच

डेयरी दूध या कोई भी चॉकलेट

चॉकलेट सिरप- 1 बड़ा चम्मच

बर्फ के टुकड़े

वीडियो क्रेडिट- Kabita’s Kitchen