
Panna News: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला पंचायत पन्ना के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरूस्कृत किया गया। जिसमें जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की सरपंच भी सम्मानित हुई। कार्यक्रम में कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे व जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सरपंच कुमारी नीलम राय ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर को प्रशास्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान सभी साथी सरपंचों द्वारा उन्हें बधाई दी है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए रोजगार सहायक हुए सम्मानित
जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत भटिया में पदस्थ रोजगार सहायक शकील अहमद को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर पन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष व सीईओ जिला पंचायत द्वारा शकील अहमद जीआरएस को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।