खाद्य विभाग द्वारा होटलों से लिये गये मिठाई के सैम्पल

Panna News: कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा २६ अक्टूबर को तहसील देवेन्द्रनगर में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। कार्यवाही के दौरान बीकानेर मिष्ठान भण्डार, एव्हीएन अशोक मिष्ठान भण्डार से मिठाई का सैम्पल लिया गया। इसके अलावा अन्य दुकानों का निरीक्षण करते हुए उनको दीपावली त्यौहार को देखते हुए साफ-सफाई रखने एवं सुरक्षित ढंग से खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए गए। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतू, नायब तहसीलदार कोमल सिंह चढार शामिल रहे। 

यह भी पढ़े –पहाडीखेरा से सटे सतना जिले के झाली गांव को पन्ना जिले में शामिल करने की मांग